शनिवार, 2 नवंबर 2024

Application form for Caste Certificate Minority (अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे)

 

Application form for Caste Certificate Minority 

(अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे)

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी अल्पसंख्यक वर्ग के होने का प्रमाण पत्र बनवाना होता है कभी कभी उम्मीदवार को किसी कार्य को करवाने के लिए उसमे जाति प्रमाण पत्र को सबूत के तोर पर आवेदन के साथ लगाना होता है




MINORITY CAST CERTIFICATE

FORM DOWNLOAD


अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन की पात्रता

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने  के लिए ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना उसे भरना व उत्तरदायी गवाह दुवारा सत्यापित करना

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करना

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देखना

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनने के बाद प्रिंट करना

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता ( Minority Certificate Eligibility)

1.  आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो 

2.  नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है

3.  आवेदक Minority वर्ग का हो

4.  अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज ( Documents For Minority  Certificate )

5.  राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो

6.  आवेदक का आधार कार्ड

7.  आय प्रमाण पत्र

8.  जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो

9.  स्कूल प्रमाण पत्र अगर आवेदक पढ़ा लिखा है

राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र भरा हुआ ऑफलाइन Minority आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्ति व पटवारी से प्रमाणित हो

दोस्तों आपको निम्न स्टेप अपनाने होंगे

स्टेप 1: पहले आपको एमित्र से फॉर्म लेना होगा

स्टेप 2: उनके बाद आपको इस फॉर्म को पूरा भरना है

स्टेप 3: उसके बाद उसके ऊपर दो उत्तरदाई व्यक्ति व पटवारी  से प्रमाणित करा के लाना होगा

ईमित्र से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For Minority Certificate online at eMitra Portal)

स्टेप 1: सबसे पहले आप https://sso.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर लॉगिन करेंगे

स्टेप 2: उसके बाद आप ईमित्र एप्प पर क्लिक करेंगे ई-मित्र पोर्टल पर LOGIN कर देंगे

स्टेप 3: ई-मित्र पोर्टल पर LOGIN करने के बाद आप एप्लीकेशन सर्विस पर क्लिक करेंगे

स्टेप 4: आप "Application Form for Minority Certificate (अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र)" का चयन करेंगे और आपका फॉर्म ओपन हो जाएगा उसके बाद आप फॉर्म को पूरा भरके Submit कर देंगे 

स्टेप 5: उसके बाद आप उसका स्टेटस देखेंगे जब स्टेटस Approved बताएगा तब आप सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र पेज पर प्रिंट कर सकते है 

स्टेप 6 : अगर आपका ऑनलाइन आवेदन में अगर कोई कमी रह जाती है तो विभाग के दुवारा आपको कमी की पूर्ति करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र फॉर्म को पुन लौटाया जा सकता है तो आपको जो कमी बताई है उसकी पूर्ति करके उसे  Resubmit करना होगा